28.5 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

पुणे यातायात पुलिस ने नियम उल्लंघन की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप शुरू किया

Newsपुणे यातायात पुलिस ने नियम उल्लंघन की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप शुरू किया

पुणे, 15 जून (भाषा) शहर की यातायात पुलिस ने एक मोबाइल ऐप शुरू किया है, जिससे लोग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकेंगे और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘पीटीपी ट्रैफिक कॉप ऐप’ नामक इस मोबाइल ऐप को एक निजी कंपनी के सहयोग से विकसित किया गया है और इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को की।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) मनोज पाटिल ने कहा कि इस ऐप का उद्देश्य शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा, “आम नागरिकों को प्रतिदिन दुर्घटनाओं, जाम और प्रदूषण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका एक मुख्य कारण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई न होना है। यह ऐप जनता और यातायात विभाग के बीच की दूरी को कम करेगा।”

अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लोग अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, तीन लोगों का एक बाइक पर सवारी करना, फैंसी नंबर प्लेट और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे मामलों की शिकायत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दुर्घटना, वाहन खराब होना, गड्ढे, यातायात जाम, तेल गिरना और जलभराव जैसी समस्याओं की भी रिपोर्ट की जा सकती है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियम उल्लंघन से संबंधित स्पष्ट तस्वीरें और वाहन की पंजीकरण संख्या ऐप पर अपलोड करें।

पाटिल ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी और शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles