27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हत्या मामले में मुख्य आरोपी वारदात के कुछ घंटे बाद यूएई भाग गया : पुलिस

Newsसोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हत्या मामले में मुख्य आरोपी वारदात के कुछ घंटे बाद यूएई भाग गया : पुलिस

चंडीगढ़, 15 जून (भाषा) पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘​कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन घटना के कुछ घंटों बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने पहले ही मेहरोन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।

मेहरोन एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है।

कोंडल ने बठिंडा में संवाददाताओं को बताया, “पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया। जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण प्राप्त किया और उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि वह बठिंडा में हत्या के कुछ ही घंटों बाद शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई भाग गया था।”

उन्होंने कहा, “हम अन्य प्राधिकारियों/एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे और उसके प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। हमने प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मेहरोन हत्या के मामले में वांछित है।”

दो दिन पहले कंचन कुमारी की हत्या के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कंचन कुमारी बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में एक कार में मृत पाई गई थी।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से आगे की जांच और पूछताछ से पता चला है कि हत्या की साजिश में दो और आरोपी शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि उन्हें भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

मोगा के जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के निमरतजीत सिंह (21) को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

‘कमल कौर भाभी’ के नाम से मशहूर 30 वर्षीय कंचन के ‘इंस्टाग्राम’ पर 3.84 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं और वह ‘फनी भाभी टीवी’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके 2.36 लाख ‘सब्सक्राइबर’ हैं।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles