24.6 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

उप्र: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत

Newsउप्र: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत

जौनपुर (उप्र), 15 जून (भाषा) जौनपुर जिले में रविवार को दोपहर बाद खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि दोपहर बाद आंधी-बारिश के दौरान चंदवक थाना क्षेत्र में काशीदासपुर निवासी राहुल यादव के दोनों पुत्र 12 वर्षीय अंश यादव (12) और आशू यादव (10) तथा पड़ोसी अनिल यादव का 12 वर्षीय पुत्र आयुष बगीचे में आम बीनने गए थे, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों व परिजनों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

चंद्र ने कहा कि चंदवक थाना क्षेत्र के करनेहुआ गांव निवासी महेंद्र राजभर का 25 वर्षीय पुत्र बृजेश आंधी-पानी के दौरान गाय को बांधने जा रहा था। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरन गांव में बाग में आम बीन रही अनामिका (14) नामक किशोरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गयी। उसके साथ मौजूद अंकिता नामक किशोरी को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में तेज आंधी आने से बिजली के कई खंभे उखड़ गए। इससे विद्युत व्यवस्था व्यापक रूप से प्रभावित हुई।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles