24.9 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

छत्तीसगढ़: खनन अधिकारियों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर छह लोगों ने व्यक्ति से की मारपीट

Newsछत्तीसगढ़: खनन अधिकारियों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर छह लोगों ने व्यक्ति से की मारपीट

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 15 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक व्यक्ति पर खनन अधिकारियों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पीड़ित परमेश्वर साहू के हाथ बंधे हुए हैं और उसे बेल्ट और डंडे से पीटा जा रहा है। इसके बाद गया पटेल, दिलहरण वर्मा, केवल केवट, यशवंत पटेल, आनंद दास और दिग्विजय वैष्णव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी खनन कार्य में लगे हैं, साहू पेशे से ड्राइवर है। घटना 12 जून को हुई, जब साहू गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह गांव में एक स्थानीय व्यापारी से बजरी खरीदने गया था।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी यशवंत पटेल और केवल केवट ने साहू को गांव के गुढ़ी चौक पर रोका और चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। उन पर आरोप था कि उन्होंने खनन अधिकारियों को ऐसी जानकारी दी है जिसके कारण हाल ही में उनके बजरी से भरे ट्रैक्टर जब्त किए गए।’’

अधिकारी ने बताया कि छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास जारी हैं।

इस घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रेत और कोयला माफिया ‘बेखौफ’ हो गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ”माफिया के लोग पुलिस और जिला प्रशासन की मिलीभगत से आम लोगों पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं।”

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles