22.3 C
Jaipur
Sunday, August 24, 2025

शिवमोगा में तेज हवाओं से फिल्म ‘कांतारा-1’ का सेट क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

Newsशिवमोगा में तेज हवाओं से फिल्म ‘कांतारा-1’ का सेट क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

शिवमोगा (कर्नाटक), 15 जून (भाषा) कन्नड़ फिल्म ‘‘कांतारा – चैप्टर 1’’ प्रोडक्शन टीम ने रविवार को स्पष्ट किया कि हाल ही में जिले के मणि जलाशय के पास तेज हवाओं के कारण जहाज जैसी एक संरचना के पलटने की घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

‘होम्बले फिल्म्स’ के कार्यकारी निर्माता आदर्श ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो संरचना पलटी थी, वह एक सेट का हिस्सा थी जिसे पृष्ठभूमि दृश्यों (बैकग्राउंड विजुअल्स) के लिए तैयार किया गया था, और घटना के समय वहां कोई कलाकार या टीम का सदस्य मौजूद नहीं था।

उन्होंने कहा कि तेज बारिश और हवा के चलते नौका जैसी संरचना पलट गई और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आदर्श ने कहा कि बाद में शूटिंग बिना रुकावट जारी है।

यह स्पष्टीकरण उस खबर के बीच आया है कि ‘‘कांतारा : चैप्टर 1’’ की शूटिंग के दौरान एक नाव जलाशय में पलट गई, जिसमें अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और फिल्म निर्माण में शामिल 30 अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

हालांकि, होम्बेल फिल्म्स ने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल जहाज जैसी दिखने वाली संरचना से संबंधित थी, न कि किसी वास्तविक नौका से।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles