28.7 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

“बम की धमकी के बाद लुफ्थांसा की हैदराबाद जा रही फ्लाइट फ्रैंकफर्ट लौटी”

Fast News"बम की धमकी के बाद लुफ्थांसा की हैदराबाद जा रही फ्लाइट फ्रैंकफर्ट लौटी"

मुंबई/हैदराबाद, 16 जून (भाषा) फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटाया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को अपने प्रस्थान बिंदु पर लौटाया गया।’’

हैदराबाद में हवाई अड्डा के सूत्रों ने सोमवार को कहा, ‘‘लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 752 में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल 15 जून 2025 को शाम 6.01 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को प्राप्त हुआ।’’

उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन किया गया है और मानक संचालन प्रक्रिया अपनाई गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन को मूल विमानपत्तन या नजदीकी हवाई अड्डे पर लौटने की सलाह दी गई।

उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित उड़ान एलएच 752 अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 1.05 बजे के बजाय अपराह्न 2.29 बजे फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई थी।

वेबसाइट के मुताबिक, विमान को तय कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद में देर रात 1.20 बजे उतरना था।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles