तेल अवीव, 16 जून (एपी) तेल अवीव में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास के पास गिरी ईरान की मिसाइल से उसे मामूली क्षति पहुंची है। अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हकाबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि किसी अमेरिकी कर्मी को कोई चोट नहीं आयी है लेकिन तेल अवीव में वाणिज्य दूतावास और यरुशलम में दूतावास एहतियात के तौर पर दिनभर बंद रहेंगे।
ईरान अपने सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजराइल के हमले के जवाब में उस पर मिसाइल हमले कर रहा है।
एपी गोला मनीषा
मनीषा