25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अमरेली में विमानन अकादमी के खिलाफ लोगों के अभियान को मिला बढ़ावा

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अमरेली में विमानन अकादमी के खिलाफ लोगों के अभियान को मिला बढ़ावा

अमरेली (गुजरात) 16 जून (भाषा) अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह विमान हादसे के बाद गुजरात के अमरेली शहर के निवासियों द्वारा एक विमानन अकादमी के खिलाफ इस साल अप्रैल में शुरू किए गए अभियान को बल मिला है।

यह अभियान 22 अप्रैल को एक प्रशिक्षु पायलट की मौत के बाद शुरू किया गया था। हादसा उस समय हुआ था जब प्रशिक्षु पायलट का प्रशिक्षण विमान यहां एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी। विमान एक निजी विमानन अकादमी का था। हादसे में जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ था।

रविवार को लगभग 50 निवासियों ने यहां एक सामुदायिक हॉल में बैठक की और दो मांगें रखने का निर्णय लिया- या तो अमरेली हवाई अड्डे से संचालित निजी विमानन अकादमी को बंद किया जाए, या यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रशिक्षु विमान आवासीय क्षेत्रों के ऊपर से न उड़ें।

अभियान के नेताओं में से एक अजय अग्रवाल ने कहा, ‘अकादमी को लोगों की सुरक्षा की चिंता के कारण बंद करने का अभियान शुरू किया गया था। रविवार को शहर के कई निवासियों ने एक बैठक की और अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के दौरान हमने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की कि हम इस अभियान को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने के लिए तैयार हैं। आने वाले दिनों में हम लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें हमारे अभियान में शामिल होने के लिए कहेंगे। यह उनकी सुरक्षा का मामला है। अकादमी को बंद करने के विकल्प के तौर पर, इसके विमानों को शहर के ऊपर से नहीं उड़ना चाहिए।’’

अभियान का नेतृत्व करने वालों ने अधिकारियों, विधायकों और स्थानीय लोकसभा सदस्य भरत सुतारिया को ज्ञापन भी सौंपे थे।

सुतारिया ने कहा, ‘मैंने स्थानीय लोगों से ज्ञापन मिलने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अकादमी का लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया है। मैं लोगों की मांगों से सहमत हूं। लाइसेंस रद्द करने की मांग करने के लिए हमें एक मजबूत कारण की आवश्यकता है।’’

सांसद ने कहा, ‘‘एक प्रशिक्षु पायलट की मौत के बाद, मैंने मंत्रालय से कहा कि संस्थान के पास अच्छी गुणवत्ता वाले विमान नहीं हैं और यह शहर के निवासियों के लिए खतरा पैदा करता है, जो मुझे लगता है कि एक मजबूत कारण है। मैं अकादमी के विमानों को शहर के क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति न देने के वैकल्पिक समाधान से भी सहमत हूं।’

बारह जून को सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार कुल 241 यात्रियों और जमीन पर 29 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles