33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

अमरोहा में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में चार महिलाओं की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

Newsअमरोहा में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में चार महिलाओं की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

अमरोहा (उप्र), 16 जून (भाषा) अमरोहा जिले में एक वन क्षेत्र के अंदर स्थित एक पटाखा फैक्टरी में सोमवार को विस्फोट हो जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट अतरासी गांव के पास जंगल में करीब दो किलोमीटर अंदर हुआ। उस समय करीब 25 पुरुष और महिलाएं फैक्टरी में काम कर रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट ने टिन की छत वाली फैक्टरी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिसका मलबा 300 मीटर तक उछला और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।

जिलाधिकारी (डीएम) निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल का दौरा किया और इस हादसे में चार महिलाओं की मौत की पुष्टि की।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने और फैक्टरी के संचालन की वैधता की पुष्टि करने के लिए उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि फैक्टरी के लाइसेंस और सुरक्षा मानदंडों के अनुपालन से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और इसके बाद करीब 15 मिनट तक रुक-रुक कर धमाके होते रहे, जिससे स्थानीय लोगों में भय फैल गया।

ग्रामीणों ने दावा किया कि यह इकाई पिछले कुछ दिनों से चल रही थी और संदेह है कि वहां अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम होता था।

विस्फोट के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे से पीड़ितों को निकाला गया और अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर फंसे लोगों को बचाने और इलाके को सुरक्षित करने के लिए समन्वित अभियान चलाया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles