26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

दिल्ली: फर्जी डेटिंग ऐप प्रोफाइल के जरिये व्यक्ति से जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Newsदिल्ली: फर्जी डेटिंग ऐप प्रोफाइल के जरिये व्यक्ति से जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) फर्जी डेटिंग ऐप प्रोफाइल के जरिये एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर फंसाने और कॉल की अश्लील स्क्रीन रिकॉर्डिंग प्रसारित करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शाहदरा निवासी एक व्यक्ति ने 12 जून को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि डेटिंग ऐप पर एक प्रोफाइल के जरिये उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसके बाद श्याम सिंह (21) और मंगल सिंह (31) को गिरफ्तार किया गया।

व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह ऐप पर नंदिनी नामक एक महिला के संपर्क में आया और फोन नंबरों का आदान-प्रदान करने के बाद जल्द ही सोशल मीडिया पर उसके साथ चैटिंग शुरू कर दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) दीपेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘महिला ने एक वीडियो कॉल शुरू की, जिसमें शिकायतकर्ता का चेहरा दिखाई दे रहा था और उसने स्क्रीन रिकॉर्डर का उपयोग करके बातचीत को रिकॉर्ड किया। फिर उसने धमकी दी कि अगर उसने इसे डिलीट करने के लिए पैसे नहीं दिए तो वह फुटेज को सोशल मीडिया पर जारी कर देगी।’’

बदनामी के डर से, व्यक्ति ने महिला द्वारा बताए गए बैंक खाते में 35,000 रुपये भेज दिए। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, जब और मांग की गई, तो उसने शाहदरा के साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

अतिरिक्त डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उस बैंक खाते का पता लगा लिया, जिसमें उगाही की गई रकम भेजी गई थी।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles