31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

एसआईए ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की

Newsएसआईए ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की

श्रीनगर, 16 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पाकिस्तान में रह रहे एक आतंकवादी की कुपवाड़ा जिले में स्थित अचल संपत्ति सोमवार को कुर्क की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी की पहचान अब्दुल हामिद लोन के रूप में की गई है, जो गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में वांछित है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एसआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला करने और इसके समर्थन ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से आतंकवादी अब्दुल हामिद लोन की कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा के मावर बाला कलमाबाद में स्थित संपत्ति कुर्क कर ली है, जो पाकिस्तान में रह रहा है।’’

कुर्क की गई अचल संपत्ति में 6,200 वर्ग फुट और 5,700 वर्ग फुट के दो भूखंड शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुर्की उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करने और एनआईए अदालत से उचित प्राधिकार के बाद की गई है।’

अधिकारियों के अनुसार, लोन एक फरार आतंकवादी है। अधिकारियों के अनुसार वह कई अपराधों में शामिल होने के लिए सीआईके/एसआईए कश्मीर पुलिस थाने में यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 21, 39 और 40 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 02/2023 में वांछित है।

भाषा अमित माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles