32.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बोइंग की शीर्ष अधिकारी स्टेफनी पोप ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात की

Newsबोइंग की शीर्ष अधिकारी स्टेफनी पोप ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात की

मुंबई, 16 जून (भाषा) अमेरिका में विमान निर्माता कंपनी बोइंग की वाणिज्यिक विमान प्रमुख स्टेफनी पोप ने सोमवार को गुरुग्राम में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात की। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

हालांकि बैठक का विशिष्ट विवरण ज्ञात नहीं है, लेकिन सूत्र ने कहा कि चर्चा पिछले सप्ताह अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन जाने वाली उड़ान एआई171 – बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के इर्द-गिर्द केंद्रित थी।

अहमदाबाद में 12 जून को हुई दुर्घटना में 270 से अधिक लोग मारे गए थे। 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर जा रहा विमान उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

संपर्क किए जाने पर बोइंग ने पोप और चंद्रशेखरन के बीच बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बोइंग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। जैसा कि हमने कहा है, हमारी संवेदनाएं एअर इंडिया उड़ान 171 से प्रभावित सभी लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। हम जांच और अपने ग्राहक का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

इस संबंध में टिप्पणी के लिए एअर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क नहीं किया जा सका।

भाषा

सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles