29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

“ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: ट्रंप ने तेहरान खाली करने को कहा, मिसाइल हमलों में 8 की मौत”

Fast News"ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: ट्रंप ने तेहरान खाली करने को कहा, मिसाइल हमलों में 8 की मौत"

तेल अवीव, 17 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में सभी से तेहरान तत्काल खाली करने का आग्रह किया। ट्रंप ने जिस वक्त यह बात कही, तब वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे।

ट्रंप ने दिन में कई बार यह बात दोहराई कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फिर से इस बात पर ज़ोर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘ ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता।’’

उन्होंने कहा कि ईरान को समझौते पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था। ट्रंप ने अपने पोस्ट में अंत में कहा, ‘‘सभी को तत्काल तेहरान खाली कर देना चाहिए।’’

तेहरान में करीब 95 लाख लोग रहते हैं। सोमवार को इजराइली सेना ने वहां से लोगों को चले जाने की चेतावनी दी थी। इससे मध्य तेहरान के एक हिस्से में 330,000 लोग प्रभावित हुए है। इस हिस्से में देश का सरकारी टीवी और पुलिस मुख्यालय, साथ ही तीन बड़े अस्पताल हैं, जिनमें से एक ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड का है।

इजराइल ने सोमवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर सीधे प्रसारण के दौरान हमला किया, जिससे विस्फोट के बाद एक रिपोर्टर को कैमरा छोड़कर भागना पड़ा। यह हमला ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइलों की एक नई श्रृंखला दागे जाने के बाद हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए।

इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘‘काफी लंबे समय के लिए पीछे धकेल दिया है।’’

उन्होंने कहा कि इजराइल ईरानी सरकार को गिराने का प्रयास नहीं कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमलों के परिणामस्वरूप ऐसा होता है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘शासन बेहद कमज़ोर है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिदिन संपर्क में हैं।

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन ने दावा किया कि इजराइल का ‘‘तेहरान के आसमान पर नियंत्रण है’’।

सेना ने कहा कि उसने मध्य ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाले 120 से अधिक मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं, जो ईरान के कुल लॉन्चर का एक तिहाई है।

इसने यह भी कहा कि लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ‘कुर्द फोर्स’ से संबंधित 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है। ‘कुर्द’ फोर्स ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान संचालित करती है।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles