कीव, 17 जून (एपी) राजधानी कीव में रातभर और मंगलवार तड़के रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह कीव को निशाना बनाकर किया गया नया ड्रोन और मिसाइल हमला है। यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है कि जब विश्व नेता कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए एकजुट हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के भी इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि स्वियातोशिन्स्की प्रांत में नौ लोग तथा सोलोमिंस्की प्रांत में 11 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेनी हवाई रक्षा प्रणाली के ध्वस्त हो जाने से गिरे मलबे के कारण कीव के दो अन्य प्रांतों में आग लग गयी है।
जी-7 के मेजबान देश कनाडा ने जेलेंस्की को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जहां उनके विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात करने की संभावना है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात नहीं कर पाएंगे क्योंकि ट्रंप एक दिन पहले ही वाशिंगटन लौट रहे हैं।
रूस ने हाल के सप्ताहों में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन और मिसाइल छोड़ी हैं। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा एजेंसी द्वारा रूसी क्षेत्र में हवाई अड्डों पर युद्धक विमानों को निशाना बनाने का अभियान शुरू किए जाने के बाद मॉस्को ने हमले तेज कर दिए हैं।
एपी
गोला मनीषा
मनीषा