26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

जमशेदपुर के पास चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में व्यक्ति की गिरकर मौत

Newsजमशेदपुर के पास चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में व्यक्ति की गिरकर मौत

जमशेदपुर, 17 जून (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक स्टेशन में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकल ट्रेन में किसी तरह से चढ़ने में सफल रहा उसका दोस्त भी उसे गिरते हुए देखकर ट्रेन से कूद गया और घायल हो गया।

रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के हल्दीपोखर स्टेशन पर हुई।

मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

विश्वकर्मा और उसके मित्र संजय शर्मा स्टेशन गए और पाया कि टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही थी।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन बसंत फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

अपने दोस्त को बचाने के लिए शर्मा ट्रेन से कूद गया लेकिन इस दौरान उसके भी सिर और पैर में मामूली चोट लग गई।

भाषा

यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles