27 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

गाजा में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर हमले में 51 फलस्तीनी मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी

Newsगाजा में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर हमले में 51 फलस्तीनी मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी

खान यूनिस, 18 जून (एपी) गाजा पट्टी में आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों के क्षेत्र में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहे फलस्तीनियों पर हुए हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और एक स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी।

क्षेत्र में ये लोग संयुक्त राष्ट्र (संरा) और वाणिज्यिक ट्रकों के जरिये की जाने वाली राहत सामग्री की आपूर्ति का इंतजार कर रहे थे।

फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि इजराइली सेना ने खान यूनिस में भीड़ पर गोलीबारी करने से पहले पास के एक घर पर हवाई हमला किया।

इजराइली सेना के मुताबिक, सैनिकों ने खान यूनिस में फंसे एक सहायता ट्रक के पास लोगों को इकट्ठा होते हुए देखा था।

खान यूनिस के निकट इजराइली सेनाएं अपने अभियान में जुटी थीं।

सेना ने स्वीकार किया कि भीड़ पर गोलीबारी से ‘‘कई लोग हताहत’’ हुए हैं।

सेना के बताया कि अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि घटनास्थल पर क्या हुआ था।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बताया कि घटना में हताहत हए लोग संयुक्त राष्ट्र के काफिले के जरिए आने वाले खाद्य राशन का इंतजार कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शी यूसुफ नोफल ने बताया कि उसने इजराइली सेना द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद कई लोगों को जमीन पर बेसुध और खून से लथपथ देखा।

उन्होंने कहा, “यह नरसंहार है।”

यूसुफ ने कहा कि इलाके से भाग रहे लोगों पर सैनिकों ने गोलीबारी जारी रखी।

मोहम्मद अबू केशफा नाम के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जोरदार विस्फोट की आवाज आई और उसके बाद बंदूकों से गोलियां चलाई गईं एवं टैंक से गोलाबारी की गई।

उन्होंने कहा, “मैं बच गया, यह चमत्कार है।’’

मृतकों और घायलों को शहर के नासिर अस्पताल ले जाया गया, जहां 51 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

एपी जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles