ब्रसेल्स, 18 जून (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) ने पिछले महीने रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में अपने एक राजनयिक पर हुए हमले के बाद स्पष्टीकरण के लिए ब्रसेल्स में रूस के दूत को तलब किया। ईयू के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राजनयिक पर 26 मई को हमला हुआ था। राजनयिक का नाम, राष्ट्रीयता और चिकित्सा स्थिति की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, जर्मन समाचार पत्रिका ‘डेर स्पीगेल’ ने बताया कि राजनयिक एक रोमानियाई महिला थीं जो आधिकारिक काम से व्लादिवोस्तोक शहर गई थीं।
‘डेर स्पीगल’ ने अपनी खबर में कहा कि महिला राजनयिक सुबह-सुबह टहलने के लिए होटल से निकली थीं और इसी दौरान उन पर हमला किया गया। उसने कहा कि एक कार राजनयिक के पास आकर रुकी और उसमें से दो आदमी उतरे, उन्हें धमकाया गया और फिर पीटा गया।
समाचार पत्रिका ने यूरोपीय संघ के राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि माना जाता है कि हमलावर रूसी सुरक्षा अधिकारियों के लिए काम करते हैं।
ब्रसेल्स में रूस के दूत को ‘‘स्पष्टीकरण’’ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, इस संबंध में कोई और विवरण नहीं दिया गया है।
एपी
शफीक माधव
माधव