28.4 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

डल झील पर ‘अपनी पार्टी’ की शिकारा रैली, बुखारी बोले- कश्मीर आपका इंतज़ार कर रहा है

Fast Newsडल झील पर ‘अपनी पार्टी’ की शिकारा रैली, बुखारी बोले- कश्मीर आपका इंतज़ार कर रहा है

श्रीनगर, 18 जून (भाषा) अपनी पार्टी ने कश्मीर की डल झील पर बुधवार को शिकारा रैली का आयोजन कर देश के लोगों को यह संदेश दिया कि कश्मीर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है और देश के किसी भी अन्य हिस्से की तरह ही यह भी सुरक्षित है।

अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि कश्मीर में हाउसबोट और शिकारा वाले, होटल व्यवसायी और टैक्सी चालक संकट में हैं, जिनकी मदद के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

बुखारी ने रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह रैली देश के लोगों को यह संदेश देने के लिए आयोजित की गई है कि कश्मीर आपका इंतजार कर रहा है और सुरक्षित है। कश्मीर आइए… आपकी सुरक्षा की गारंटी है। कश्मीर देश के किसी भी अन्य हिस्से की तरह ही सुरक्षित है।’’

उन्होंने कहा कि यह रैली पर्यटन हितधारकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आयोजित की गई थी।

बुखारी ने कहा, ‘‘चाहे हाउसबोट और शिकारे वाले हों या होटल मालिक, टेंपो और टैक्सी चालक हों ये सभी दबाव में हैं, लेकिन हम उनके साथ खड़े हैं।’’

अपनी पार्टी के प्रमुख ने सरकार से पर्यटन हितधारकों की मदद करने की भी अपील की।

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर किए गए आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में पर्यटन व्यापार ठप्प हो गया था।

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें 25 पर्यटक और एक खच्चर वाला था।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles