(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 18 जून (भाषा) पाकिस्तानी पुलिस ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के सदस्यों पर लाहौर में नौ मई, 2023 को सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर हमले के दौरान 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक पर नौ मई, 2023 की हिंसा के सिलसिले में लाहौर में कई मामले दर्ज हैं। इसमें इमरान खान पर कथित तौर पर अपने समर्थकों को सरकारी और सैन्य भवनों पर हमला करने के लिए उकसाना भी शामिल है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा इमरान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क उठी थी।
अदालत के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ नौ मई, 2023 को हुई हिंसा के मामलों में एक अभियोजक ने मंगलवार को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) को बताया कि लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हुए हमले के दौरान देश को 52 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ है।’’
अभियोजक नौ मई की हिंसा के आठ मामलों में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जमानत याचिकाओं के संबंध में दलीलें दे रहे थे।
पिछले साल नवंबर में लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इन आठ मामलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव