31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

बिजली क्षेत्र में खाली पड़े 35,000 पदों को भरने के लिए शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया: सिद्धरमैया

Newsबिजली क्षेत्र में खाली पड़े 35,000 पदों को भरने के लिए शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया: सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 18 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) में 35,000 रिक्त पदों को भरने के लिए चरणबद्ध नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके साथ ही उन्होंने विभाग में 532 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के कर्मचारी संगठन के प्लैटिनम जुबली समारोह में कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों से किये गये अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने पेंशन पर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने का वादा किया है। हम इस पर चर्चा करेंगे और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।’’

सिद्धरमैया ने बिजली निगम के कर्मचारियों की सेवा के लिए उनकी सराहना की और बिजली क्षेत्र में कर्नाटक की विरासत का जिक्र किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब तक सत्ता में रहेगी, तब तक बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएम) के निजीकरण की अनुमति नहीं देगी।

भाषा अजय रमण

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles