29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बागपत में ‘ऑनर किलिंग’ : प्रेम विवाह की जिद पर बेटी की हत्या, माता-पिता गिरफ्तार

Newsबागपत में ‘ऑनर किलिंग’ : प्रेम विवाह की जिद पर बेटी की हत्या, माता-पिता गिरफ्तार

बागपत (उप्र), 18 जून (भाषा) बागपत जिले के बड़ौत इलाके में पड़ोसी युवक से शादी की जिद करने पर एक युवती की उसके माता-पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को यमुना नदी किनारे ले जाकर जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने झूठी शान के नाम पर हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में शिवानी (22) नामक युवती की उसके माता-पिता ने गला घोंट कर हत्या कर दी। शिवानी और उसके पड़ोसी अंकित के बीच पिछले करीब पांच वर्ष से प्रेम संबंध थे। परिजनों को जब दोनों के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने लड़की को घर में बंद कर दिया था। बावजूद इसके युवती अपने फैसले पर कायम रही और विवाह की जिद करती रही।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात परिजनों ने युवती की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को यमुना नदी किनारे ले जाकर जला दिया। अस्थियों को भी नदी में बहा दिया। बुधवार सुबह जब अंकित ने शिवानी का मोबाइल फोन लगातार बंद पाया तो उसे संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की, जहां घटना की पुष्टि हुई।

बड़ौत कोतवाली के निरीक्षक मनोज कुमार चहल ने बताया कि अंकित ने अपनी प्रेमिका शिवानी की माता बबीता, पिता संजीव, बड़े भाई रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस बबीता और संजीव को कोतवाली लेकर आई जहां पर दोनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी उनकी इज्जत को खराब कर रही थी, इसीलिए उसे उन्होंने मार डाला।

उन्होंने बताया कि बबीता, संजीव और रवि व शिवानी की फुफेरी बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए बबीता और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles