33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

योग सुखमय जीवन की कुंजी : फडणवीस

Newsयोग सुखमय जीवन की कुंजी : फडणवीस

मुंबई, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि योग भारत की संस्कृति और परंपरा है तथा यह शरीर और आत्मा को तरोताजा करता है और खुशहाल जीवन की कुंजी है।

फडणवीस ने पुणे में आयोजित एक ‘भक्ति योग’ कार्यक्रम में अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि आज पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था और अब यह 11वां वर्ष है जब यह दिन वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर महाराज की वार्षिक पालकी के साथ पुणे पहुंचने वाले भगवान विट्ठल के भक्त ‘वारकरी’ भी अपने शिविरों में योग का अभ्यास कर रहे हैं।

इस बीच, मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बच्चों और युवाओं में योग की आदत डाली जानी चाहिए ताकि वे तनावमुक्त जीवन जी सकें।

शिंदे ने ‘मरीन ड्राइव’ पर आयोजित ‘योगा बाय द बे’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “योग भारत की प्राचीन संस्कृति है और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।”

उन्होंने कहा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘एक विश्व, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है।

शिंदे ने कहा, “योग की आदत बच्चों को होनी चाहिए, ताकि वे किसी अन्य नशे या बुरी आदत के शिकार न हों। उन्हें योग का ही ‘नशा’ होना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि ठीक तीन वर्ष पहले इसी दिन उन्होंने तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर महा विकास आघाड़ी सरकार को गिराया था।

शिंदे ने कहा, “उस दिन भी मैंने योग किया था। उसी परिवर्तन के कारण आज हम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के सहयोग से राज्य के विकास को गति देते देख रहे हैं। योग को जीवन का हिस्सा बनाएं, इसे केवल एक दिन तक सीमित न रखें।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles