चंडीगढ़, 24 जून (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिस्तौल का निचला हिस्सा और एक मैगजीन बरामद की है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रोरनवाला खुर्द गांव में सोमवार को पीले रंग के टेप से लपेटा हुआ हथियार बरामद किया गया।
अधिकारी ने यह भी बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार को तलाशी अभियान के दौरान इसी गांव में एक मैदान से एक पैकेट में 493 ग्राम हेरोइन भी बरामद की थी।
अधिकारी ने बताया कि उस पैकेट को पीले रंग के टेप से लपेटा गया था और उसमें एक धातु का छल्ला लगा हुआ था।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप