28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

उदयपुर में युवक ने प्रेमिका की हत्या की: पुलिस

Newsउदयपुर में युवक ने प्रेमिका की हत्या की: पुलिस

उदयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि लड़की की सगाई किसी और के साथ हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हिरणमगरी थाना क्षेत्र के परशुराम इलाके के एक होटल में हुई। पुलिस ने बताया कि उदयपुर के सेक्टर-3 का रहने वाले आरोपी विजय भोई के कथित तौर पर निकिता के साथ संबंध थे।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि दोनों की ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए दोस्ती हुई थी और बाद में दोनों में प्यार हो गया। उन्होंने बताया कि हालांकि, जब निकिता के परिजनों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और दूसरे व्यक्ति से उसकी सगाई तय कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद लड़की ने भोई से बातचीत करना बंद कर दिया।

योगी ने बताया कि हाल ही में निकिता अपनी पढ़ाई के लिए उदयपुर लौटी। उन्होंने बताया कि भोई ने उससे फिर संपर्क किया और आखिरी बार मिलने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों एक होटल में मिले, जहां उसकी सगाई को लेकर बहस हुई। उन्होंने बताया कि कहासुनी के दौरान भोई ने उसके सिर को कथित तौर पर दीवार पर दे मारा, जिससे लड़की के सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद भोई ने कथित तौर पर अपनी कलाई ब्लेड से काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि वह तुरंत होटल से निकल गया और अस्पताल में भर्ती हो गया।

उन्होंने बताया कि यह मामला मंगलवार सुबह तब प्रकाश में आया जब होटल के कर्मचारी सफाई के लिए कमरे में दाखिल हुए और लड़की को मृत पाया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और होटल में ‘चेक-इन’ के समय दिये गए ‘पहचानपत्र’ के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया।

भाषा स. पृथ्वी

अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles