28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

संजय राउत की मानहानि शिकायत को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

Newsसंजय राउत की मानहानि शिकायत को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

मुंबई, 26 जून (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना(उबाठा) नेता संजय राउत द्वारा 2023 में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के खिलाफ दायर की गई मानहानि की एक शिकायत के सिलसिले में भाजपा नेता के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक गैर जमानती वारंट जारी किया।

अदालत ने पिछले महीने मामले की सुनवाई में उपस्थित न होने पर राणे के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। दो जून को सुनवाई के दौरान भाजपा नेता ने पेशी से स्थायी छूट का अनुरोध करते हुए एक अर्जी दायर की थी।

हालांकि, बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (मजगांव अदालत) ए. ए. कुलकर्णी ने उन्हें स्थायी छूट देने से इनकार कर दिया और गैर-जमानती वारंट जारी किया।

गैर जमानती वारंट पर रिपोर्ट के लिए मामले को 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले भी, अदालत ने मामले की सुनवाई में उपस्थित न होने पर राज्य के कोंकण क्षेत्र से भाजपा विधायक राणे के खिलाफ कई वारंट जारी किये थे।

मई 2023 में, पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने राउत को कथित तौर पर एक ‘‘सांप’’ कहा था और दावा किया था कि वह उस साल जून तक ठाकरे को छोड़कर (अविभाजित) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

राज्यसभा सदस्य राउत ने मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दायर कर नितेश राणे के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक और सरासर झूठी’’ टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की थी।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles