30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

बांग्लादेश में पिछले तीन चुनावों में लगे अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित

Newsबांग्लादेश में पिछले तीन चुनावों में लगे अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित

ढाका, 27 जून (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 2014, 2018 और 2024 के आम चुनावों में अनियमितताओं, भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक संलिप्तता के आरोपों की जांच करने और भविष्य में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के संबंध में सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शमीम हसनैन के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय समिति 30 सितंबर तक आरोपों के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बीडी न्यूज 24 ने बृहस्पतिवार को कैबिनेट डिवीजन अधिसूचना के हवाले से कहा कि समिति इस आरोप की जांच करेगी कि क्या तीनों चुनावों में तत्कालीन सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी को जीत दिलाने के लिए व्यवस्थित रूप से लोगों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित किया गया था।

अधिसूचना में कहा गया है कि चुनावों के दौरान कानून के शासन, लोकतंत्र और मौलिक मानवाधिकारों को कथित तौर पर कमजोर किया गया, जिसकी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आलोचना हुई।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles