29.8 C
Jaipur
Saturday, June 28, 2025

फिरोजाबाद: एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक टक्कर में तीन की मौत, कई घायल

Fast Newsफिरोजाबाद: एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक टक्कर में तीन की मौत, कई घायल

फिरोजाबाद (उप्र) 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागला खंगर थानाक्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिवेश कुमार ने बताया कि नागला खंगर थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 63 के पास शनिवार तड़के दिल्ली से जालौन जा रही एक निजी बस आगे जा रहे टाइल लदे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा बस के चालक की झपकी आने की वजह से हुआ।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की एम्बुलेंस द्वारा सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

सीओ ने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान विजेंद्र पप्पू के रूप में हुई है और बाकी दोनों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles