24.9 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना लागू करने के लिए आंध्र प्रदेश को 2,536 बसों की जरूरत: सरकार

Newsमहिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना लागू करने के लिए आंध्र प्रदेश को 2,536 बसों की जरूरत: सरकार

अमरावती, 28 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा है कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के क्रियान्वयन के लिए उसे 2,536 बसों की आवश्यकता होगी जिसमें 996 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

आधिकारिक गणना के अनुसार आंध्र प्रदेश की कुल आबादी 5.2 करोड़ है जिसमें 2.6 करोड़ महिलाएं हैं जो प्रतिवर्ष 89 करोड़ यात्राएं करती हैं।

शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि नयी योजना (मुफ्त बस यात्रा) के लिए 2,536 और बसों की आवश्यकता है। माना जा रहा है कि इस पर 996 करोड़ रुपये खर्च होंगे।’’

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज उंडावल्ली स्थित अपने कैंप कार्यालय में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) के अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ आगामी योजना की समीक्षा की।

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना 15 अगस्त से लागू होने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘योजना के क्रियान्वयन में बसों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए नई बसें खरीदकर तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किराये पर लेकर बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने 12 जून को अपने कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में वादा किया कि इस योजना को 15 अगस्त से लागू किया जाएगा।

इसके अलावा नायडू ने कहा कि एपीएसआरटीसी द्वारा शुरू की जाने वाली सभी नयी बसें वातानुकूलित इलेक्ट्रिक वाहन होंगे।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles