31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

गुरुग्राम : ‘पीजी’ आवास में 22 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका पाया गया

Newsगुरुग्राम : ‘पीजी’ आवास में 22 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका पाया गया

गुरुग्राम, 28 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्रामा में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती ने ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान जम्मू निवासी निकिता के रूप में हुई है, जो पिछले तीन साल से गुरुग्राम में एक बहु राष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) में काम कर रही थी। वह दो अन्य लड़कियों के साथ पीजी आवास में रहती थी।

निकिता के कमरे में रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह वह काम पर गई थी और जब वह वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था। लड़की ने बताया कि जब उसने जोर से दरवाजा खोला तो देखा कि निकिता का शव फंदे से लटका है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिवार को सूचित किया जो शनिवार सुबह गुरुग्राम पहुंचे। बाद में शव उन्हें सौंप दिया गया।

परिवार का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने निकिता के साथ रहने वाली लड़कियों को इसके के लिए दोषी ठहराया और आशंका जताई कि किसी ने उसे ब्लैकमेल करके ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया होगा।

पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार ने शिकायत दर्ज करा दी है और आगे की जांच जारी है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles