33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

टीवी अंपायर की आलोचना करने पर डैरेन सैमी पर जुर्माना

Newsटीवी अंपायर की आलोचना करने पर डैरेन सैमी पर जुर्माना

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 29 जून (एपी) वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी पर बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

सैमी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना की थी और निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के फैसलों में निरंतरता की मांग की थी।

सैमी ने निराशा व्यक्त की थी कि होल्डस्टॉक का विकेट के पीछे कैच के लिए भेजे गए दो एक जैसे मामलों में फैसला अलग-अलग था। इसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को नॉट आउट दिया गया था, जबकि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप को आउट करार दिया गया था।

वेस्टइंडीज के कोच ने मेजबान टीम के कप्तान रोस्टन चेज और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन से जुड़े एलबीडब्ल्यू रेफरल का भी जिक्र किया था।

वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कोच के रूप में अपने पहले टेस्ट में 41 वर्षीय सैमी ने मैच अधिकारी के प्रति सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी के लिए आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोष स्वीकार किया जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 159 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की। दूसरा टेस्ट गुरुवार को ग्रेनेडा में शुरू होगा।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles