28.9 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

इस साल निर्माण उपकरण उद्योग की मांग बढ़ने की उम्मीद : आईसीईएमए

Newsइस साल निर्माण उपकरण उद्योग की मांग बढ़ने की उम्मीद : आईसीईएमए

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) उद्योग के हितधारकों को इस साल निर्माण उपकरणों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। भारतीय निर्माण उपकरण विनिर्माता संघ (आईसीईएमए) के नामित अध्यक्ष दीपक शेट्टी ने कहा कि उद्योग का यह अनुमान सामान्य से अधिक बारिश और सरकार के बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर जोर को देखकर लगाया गया है।

शेट्टी ने कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश में ‘सामान्य से अधिक बारिश’ की भविष्यवाणी की है। इससे ग्रामीण बाजार को फायदा होगा। चूंकि हमारी अधिकांश मशीनें ग्रामीण क्षेत्र में काम करती हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमें फायदा होगा।’’

देश में भारी निर्माण उपकरणों की प्रमुख विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता जेसीबी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक शेट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सरकार के बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान देने के साथ मुझे भरोसा है कि इस साल वृद्धि दोहरे अंक में होगी।’’

शेट्टी ने कहा कि पिछले कुछ साल में भारतीय निर्माण उपकरण उद्योग ने 26 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। शेट्टी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 विभिन्न कारणों से घरेलू निर्माण उपकरण उद्योग के लिए रणनीतिक से पुन: स्थापित होने का साल रहा है। निश्चित रूप से वृद्धि इससे अधिक रह सकती थी। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि दीर्घावधि में उद्योग का भविष्य मजबूत है।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और ऐसे में आगे चलकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर जोर रहने की उम्मीद है।

आईसीईएमए के अध्यक्ष वी विवेकानंदने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय निर्माण उपकरण उद्योग ने 2024-25 में मामूली तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए और 1,40,000 इकाइयों की बिक्री का नया मील का पत्थर हासिल किया है। विवेकानंद कैटरपिलर इंडिया प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक भी हैं।

जेसीबी इंडिया के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर शेट्टी ने कहा कि पिछला साल कंपनी के लिए रिकॉर्ड वाला वर्ष था। कंपनी दुनिया भर के लगभग 130 देशों में अपनी मशीनों का निर्यात कर रही है। पिछले साल कंपनी ने अमेरिका को 10,000 से अधिक मशीनें निर्यात कीं।

भाषा अजय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles