31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

नए डीजीपी के सामने उप्र में कानून का राज बहाल करने की बड़ी चुनौती: मायावती

Newsनए डीजीपी के सामने उप्र में कानून का राज बहाल करने की बड़ी चुनौती: मायावती

लखनऊ, एक जून (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण के सामने कानून का राज स्थापित करने और समाज के सभी वर्गों के लोगों को राहत प्रदान करने की ‘बड़ी चुनौती’ है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर की गयी सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर उत्तर प्रदेश में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित होता है कि यहां कानून का राज सही से नहीं चल रहा है।”

उन्होंने कहा, ”ऐसे माहौल में उत्तर प्रदेश पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने की बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी।”

मायावती ने कहा, ”वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहां की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में उप्र को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, किन्तु इसके ‘ग्रोथ इंजन’ बनकर उभरने के बजाय ज्यादातर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर नकारात्मक चर्चाओं में रहना क्या यह जन व देशहित में उचित है?”

मालूम हो कि वर्ष 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राजीव कृष्णा को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। वह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए प्रशांत कुमार का स्थान लेंगे।

भाषा सं. सलीम नेत्रपाल वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles