नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री मई में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 30,864 इकाई रही है। पिछले महीने घरेलू बाजार में डीलरों को कंपनी की थोक बिक्री 29,280 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,584 इकाई रहा।
मई, 2024 में टीकेएम ने कुल 25,273 वाहन बेचे थे।
कंपनी के उपाध्यक्ष, बिक्री-पुरानी कार कारोबार वरिंदर वाधवा ने बयान में कहा, ‘‘मानसून की शुरुआत और सामान्य से बेहतर बारिश के संकेतों से आगामी महीनों में हम बाजार धारणा को लेकर आशान्वित हैं, खासकर ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों को लेकर।
भाषा अजय अजय
अजय