25.8 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

अपराह्न सवा दो बजे तक के मुख्य समाचार

Newsअपराह्न सवा दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार अपराह्न सवा दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि6 लोजपा पासवान

चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़वाने के प्रस्ताव के लिए बैठक कर सकती है लोजपा (रामविलास)

नयी दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जल्द ही अपने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुला सकती है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह करने वाले प्रस्ताव को औपचारिक रूप दिया जा सकता है।

दि8 लोकसभा बिरला ब्रिक्स

लोकसभा अध्यक्ष ब्रिक्स संसदीय मंच के लिए ब्राजील यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भाग लेने के लिए ब्राजील की यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा ढांचे में सुधार पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

प्रादे34 उप्र विधायक सदस्यता

सजा सुनाए जाने के बाद अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म

लखनऊ, नफरत भरा भाषण देने के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।

प्रादे30 बंगाल शाह लीड प्रयोगशाला

शाह ने कोलकाता के निकट केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का उद्घाटन किया

कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के निकट राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का रविवार को उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में जटिल मामलों की जांच के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी।

प्रादे25 बिहार तेजप्रताप

जयचंद जैसे लालची लोग मेरे साथ राजनीति कर रहे हैं: तेजप्रताप यादव

पटना, बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में कुछ लालची लोग उनके खिलाफ राजनीति कर रहे हैं।

वि10 ब्राजील भारत प्रतिनिधिमंडल

थरूर की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ब्राजील पहुंचा

ब्रासीलिया, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को ब्राजील पहुंचा जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की मजबूत राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ रुख से वहां के नेताओं को अवगत कराएगा।

वि12 गाजा दूसरी लीड फलस्तीन

गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय 21 फलस्तीनियों की मौत: अस्पताल

रफह (गाजा पट्टी), गाजा पट्टी में इजराइल समर्थित एक संगठन से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय रविवार को कम से कम 21 फलस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी ‘रेडक्रॉस’ द्वारा संचालित एक अस्पताल ने दी।

अर्थ2 एटीएफ मूल्य कटौती

विमान ईंधन के दाम तीन प्रतिशत घटे, वाणिज्यिक सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हुआ

नयी दिल्ली, विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तीन प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटाए गए हैं। रविवार को एटीएफ और वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है।

अर्थ18 अर्थव्यवस्था गर्ग

भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से ही लोग होंगे विकसित : गर्ग

नयी दिल्ली, पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि भारत कुछ समय में भले ही चौथी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, लेकिन देश के लोगों को वास्तव में तभी ‘विकसित’ और आर्थिक रूप से बेहतर माना जा सकता है जब उनकी प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी और इस मामले में कोई अच्छा सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 2024 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 2,450 डॉलर (लगभग 2,09,622 रुपये) थी और इस मामले में देश 150वें स्थान पर है।

खेल4 खेल हॉकी जूनियर महिला भारत

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में उरुग्वे को 3-1 से हराया

नयी दिल्ली, भारत ने अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों की जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के अपने पांचवें मुकाबले में उरुग्वे पर शूटआउट में 3-1 से जीत दर्ज की।

खेल7 खेल टेबल टेनिस घोरपड़े

मेरा लक्ष्य विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष-75 और फिर शीर्ष-50 में पहुंचना है: घोरपड़े

अहमदाबाद, भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े ने 2024 में सीनियर स्तर पर पदार्पण करते हुए इस खेल में तेजी से प्रगति की है और उसी वर्ष वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो गयीं।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles