नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की मई में कुल वाहन बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 84,110 इकाई रही है।
मुंबई स्थित कंपनी ने रविवार को बताया कि बहुद्देशीय वाहन खंड में, इस दौरान उसने घरेलू बाजार में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,431 वाहन बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल के मई माह में 43,218 इकाई रहा था।
एमएंडएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)- वाहन खंड नलिनिकांत गोलागुंटा ने कहा, “अपने उत्पादों की निरंतर मांग के कारण, हम अपने आईसीई और बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) पोर्टफोलियो में उद्योग-अग्रणी वृद्धि हासिल करने में सक्षम हुए।”
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 38,914 इकाई रही, जबकि मई, 2024 में यह 35,237 इकाई थी।
मई में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) 40,643 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 37,109 इकाई थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय