31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

शिवसेना (उबाठा) ने एआई का इस्तेमाल कर बाल ठाकरे की आवाज को किया पुन:निर्मित, ‘सामाना’ का एंकर बनाया

Newsशिवसेना (उबाठा) ने एआई का इस्तेमाल कर बाल ठाकरे की आवाज को किया पुन:निर्मित, ‘सामाना’ का एंकर बनाया

मुंबई, एक जून (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आगामी महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों से पहले कृत्रिम मेधा (एआई) पर बड़ा दांव लगा रही है। पार्टी ने अपने संस्थापक बाल ठाकरे की आवाज को एआई की मदद से फिर से तैयार किया है और अपने मुखपत्र ‘सामना’ के लिए एक एआई एंकर भी विकसित किया है।

विपक्षी पार्टी इस नये युग की तकनीक का उपयोग व्यापक रूप से लोगों तक, खासकर युवाओं तक पहुंचने के लिए करने की योजना बना रही है।

इस वर्ष के अंत में बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित विभिन्न नगर निकायों के चुनाव होने की संभावना है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा एआई का इस्तेमाल ऐसे समय में किया जा रहा है जब शिवसेना में विभाजन के कारण और पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री को अपने राजनीतिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिवसेना (उबाठा) सांसद अनिल देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वे एआई का यथासंभव उपयोग करते हैं, खासकर डेटा विश्लेषण के लिए।

अप्रैल में, शिवसेना (उबाठा) ने नासिक में एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बाल ठाकरे जैसी आवाज बनाने के लिए एआई का उपयोग किया था, ताकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पार्टी की संभावनाओं को मजबूत किया जा सके।

शिवसेना (उबाठा) के अनुसार, भाषण में यह दर्शाने का प्रयास किया गया था कि अगर बाल ठाकरे जीवित होते तो वह क्या कहते।

एआई के भाषण में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना पर निशाना साधा गया।

इसमें बाल ठाकरे द्वारा भाषणों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले लहजे को अपनाने की भी कोशिश की गई।

शुक्रवार को शिवसेना सांसद और पार्टी के मुखपत्र के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने ‘तेजस्वी एआई’ का अनावरण किया, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह मराठी मीडिया में पहला कृत्रिम मेधा एंकर है।

उन्होंने कहा कि ‘एआई एंकर’ ‘सामना’ के यूट्यूब चैनल पर समाचार पढ़ेगा। काले रंग का सूट पहने ‘एआई एंकर’ व्यक्ति की तरह दिखता है, जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच लगती है।

देसाई ने कामकाज में एआई के इस्तेमाल के पीछे उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को श्रेय दिया।

पिछले महीने, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने कडप्पा जिले में अपने वार्षिक सम्मेलन के निमंत्रण वीडियो के लिए एआई का उपयोग करते हुए अपने संस्थापक एन टी रामा राव (एनटीआर) की डिजिटल रूप से पुन:निर्मित आवाज को इस्तेमाल किया था।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles