27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने गांदरबल में माता खीर भवानी के दर्शन किये

Newsजम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने गांदरबल में माता खीर भवानी के दर्शन किये

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, एक जून (भाषा)जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने रविवार को गांदरबल स्थित माता खीर भवानी मंदिर में दर्शन किया और आगामी मेले की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

खीर भवानी मेला मंगलवार को गांदरबल के तुलमुल्ला, कुलगाम के मंजगाम और देवसर, अनंतनाग के लोगरीपोरा और कुपवाड़ा के टिक्कर में पांच रागन्या भगवती मंदिरों में आयोजित किया जाएगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों लोग, जिनमें अधिकतर कश्मीरी पंडित हैं, रविवार को तड़के 60 बसों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। वे खीर भवानी मेले में हिस्सा लेंगे जो समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक के साथ गांदरबल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मंदिर में मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर में माता रागन्या देवी के दर्शन भी किए।

अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और रहने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मेले में कम श्रद्धालु आ रहे हैं।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles