27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

Newsजम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

जम्मू, एक जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोशल मीडिया मंचों का गलत इस्तेमाल कर शांति भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सालियान-सुरनकोट गांव निवासी एजाज अहमद के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम पुलिस की सांप्रदायिक सौहार्द, सार्वजनिक व्यवस्था और सभी नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’

पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया मंच का उपयोग अत्यंत जिम्मेदारी के साथ करने तथा इसके दुरुपयोग की किसी भी घटना की सूचना निकटतम पुलिस थाने में देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी सोशल मीडिया मंचों पर नजर रखी जा रही है और पुलिस क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles