27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

पंजाब में ‘आप’ सभी मोर्चों पर नाकाम, लोग अब भी मादक पदार्थों से मर रहे: भाजपा नेता तरुण चुघ

Newsपंजाब में ‘आप’ सभी मोर्चों पर नाकाम, लोग अब भी मादक पदार्थों से मर रहे: भाजपा नेता तरुण चुघ

लुधियाना, एक जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाषा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रविवार को आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है।

चुघ ने यह टिप्पणी लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार जीवन गुप्ता के पक्ष में प्रचार करते हुए की।

जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

इस सीट के लिए उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

मीडिया से बात करते हुए चुघ ने आरोप लगाया कि पंजाब वर्तमान में आप के ‘अराजक और दिशाहीन शासन’ से ‘पीड़ित’ है।

चुघ ने आरोप लगाया, ‘पंजाब कानून-व्यवस्था से जुड़े गंभीर संकट का सामना कर रहा है। पूर्ण वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डूबा हुआ है।’

चुघ ने दावा किया कि कभी एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र माना जाने वाला लुधियाना आज खस्ताहाल बुनियादी ढांचे, संगठित अपराध में वृद्धि और मादक पदार्थों के दुरुपयोग से ग्रस्त है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘निवेशक अन्य राज्यों की ओर भाग रहे हैं, जबकि युवा आप के रोजगार और समृद्धि के खोखले वादों से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।’

भाजपा नेता ने कहा कि आप सरकार राज्य के लिए कुछ नहीं कर सकी। उन्होंने भगवंत मान सरकार को प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देने के उसके ‘अधूरे’ वादे की याद दिलाई।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘आप सरकार राज्य में सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है।’

भाजपा नेता ने भगवंत मान सरकार पर मादक पदार्थ रोधी अभियान में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य में लोग अभी भी ‘मादक पदार्थों की वजह से मर रहे हैं’।

उन्होंने कहा, ‘मैं भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि 31 मई ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ के तहत राज्य से मादक पदार्थों के खात्मे का आखिरी दिन था। लेकिन आज भी लोग मादक पदार्थों से मर रहे हैं। क्या यह फर्जी अभियान था? हम इस मुद्दे पर राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करेंगे।’

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles