नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ समन्वय करके सभी मेट्रो स्टेशनों पर विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए एक प्राथमिकता आधारित सुरक्षा जांच (प्रिऑरिटी फ्रिस्किंग)की नई सुविधा शुरू की है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का उद्देश्य दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और चोटिल यात्रियों को एक सहज और अधिक सुविधाजनक सुरक्षा जांच प्रक्रिया प्रदान करना है।
इसमें कहा गया है, ‘यह पहल उन यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक आरामदायक और सुलभ बनाने के लिए शुरू की गई है, जिन्हें नियमित सुरक्षा जांच के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।’’
इस सुविधा के लिए किसी यात्री की पात्रता के संबंध में अनिश्चितता की स्थिति में सुरक्षाकर्मी सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेज की मांग कर सकते हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सीआईएसएफ कर्मियों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे यात्रियों की पात्रता की जांच करते समय विवेक का प्रयोग करें और संवेदनशीलता दिखाएं।’
बयान में कहा गया है कि डीएमआरसी और सीआईएसएफ इस पहल के उचित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष