29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

शाम बजे तक के मुख्य समाचार

Newsशाम बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे63 बंगाल शाह

मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विरोध कर रही हैं : अमित शाह

कोलकाता, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन पर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन अधिनियम का “विरोध” करने का आरोप लगाया।

दि21 ईसी उपुचनाव मतदाता सूची

निर्वाचन आयोग ने दो दशक में पहली बार उपचुनाव के लिए मतदाता सूची में संशोधन किया

नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने लगभग दो दशक में पहली बार पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मतदाता सूची में संशोधन किया है ताकि मतदाता सूची को ‘‘त्रुटिरहित’’ बनाया जा सके।

प्रादे53 हिमाचल दुर्घटना

हिमाचल प्रदेश: सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

मंडी (हिमाचल प्रदेश), हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को एक पिकअप वाहन के पुल की रेलिंग से टकरा जाने से उसमें सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रादे58 उप्र विधायक लीड सदस्यता

सजा सुनाए जाने के बाद अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म

लखनऊ, नफरत भरा भाषण देने के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।

दि10 लोजपा लीड पासवान

चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़वाने के प्रस्ताव के लिए बैठक कर सकती है लोजपा (रामविलास)

नयी दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जल्द ही अपने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुला सकती है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह करने वाले प्रस्ताव को औपचारिक रूप दिया जा सकता है।

प्रादे25 बिहार तेजप्रताप

जयचंद जैसे लालची लोग मेरे साथ राजनीति कर रहे हैं: तेजप्रताप यादव

पटना, बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में कुछ लालची लोग उनके खिलाफ राजनीति कर रहे हैं।

अर्थ2 एटीएफ मूल्य कटौती

विमान ईंधन के दाम तीन प्रतिशत घटे, वाणिज्यिक सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हुआ

नयी दिल्ली, विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तीन प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटाए गए हैं। रविवार को एटीएफ और वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है।

अर्थ18 अर्थव्यवस्था गर्ग

भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से ही लोग होंगे विकसित : गर्ग

नयी दिल्ली, पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि भारत कुछ समय में भले ही चौथी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, लेकिन देश के लोगों को वास्तव में तभी ‘विकसित’ और आर्थिक रूप से बेहतर माना जा सकता है जब उनकी प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी और इस मामले में कोई अच्छा सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 2024 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी लगभग 2,450 डॉलर (लगभग 2,09,622 रुपये) थी और इस मामले में देश 150वें स्थान पर है।

वि21 बांग्लादेश हसीना लीड आईसीटी

बांग्लादेश न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को अभ्यारोपित किया

ढाका, बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और दो अन्य व्यक्तियों को पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को हिंसक रूप से दबाने में उनकी कथित भूमिका के लिए सामूहिक हत्या सहित कई आरोपों में अभ्यारोपित किया।

वि16 गाजा तीसरी लीड फलस्तीन

गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय कम से कम 31 फलस्तीनियों की मौत: अधिकारी एवं प्रत्यक्षदर्शी

रफह (गाजा पट्टी), गाजा पट्टी में खाद्य सामग्री लेने के लिए सहायता केंद्र जाते समय कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों और कई प्रत्यक्षदशियों ने यह जानकारी दी।

वि15 बांग्लादेश जमात

बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने जमात-ए-इस्लामी पार्टी का पंजीकरण बहाल किया

ढाका, बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने रविवार को चुनाव आयोग को दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी पार्टी का पंजीकरण बहाल करने का आदेश दिया। अंतरिम सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध हटाए जाने के लगभग आठ महीने बाद, न्यायालय ने भविष्य के चुनावों में इसकी भागीदारी का रास्ता साफ कर दिया है।

खेल10 खेल रिंकू सगाई

क्रिकेटर रिंकू सिंह की आठ जून को सांसद प्रिया सरोज से होगी सगाई

जौनपुर (उप्र): भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है और दोनों की रिंग सेरेमनी (सगाई की रस्म) आठ जून को लखनऊ में होगी।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबर-

वि18 व्यायाम आहार

पचास से अधिक उम्र में मांसपेशियों की चोटों को रोकने में आहार कैसे मदद कर सकता है

पैम्प्लोना (द कन्वरसेशन), पचास वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोग व्यायाम कर रहे हैं। चिकित्सा संघ इस बात पर पूरी तरह सहमत हैं कि यह एक अच्छी बात है। शारीरिक व्यायाम करना न केवल बीमारी की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कई बीमारियों के इलाज के लिए भी जरूरी है।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles