29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

रिलायंस इन्फ्रा ने दो साल में 3,000 करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा

Newsरिलायंस इन्फ्रा ने दो साल में 3,000 करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक 155 एमएम गोला-बारूद और संबंधित उत्पादों के निर्यात से 3,000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

चालू वर्ष में ही कंपनी का 1,500 करोड़ रुपये के गोला-बारूद का निर्यात करने का अनुमान है।

सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने पहले ही 100 करोड़ रुपये तक के गोला-बारूद और संबंधित उत्पादों का निर्यात किया है। कंपनी का भारत में रक्षा उपकरणों के शीर्ष तीन निर्यातकों में शामिल होने का लक्ष्य है।

रिलायंस के लिए प्रमुख निर्यात बाजार में यूरोपीय संघ (ईयू) के देश शामिल हैं, जो गोला-बारूद की बड़ी मांग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि रिलायंस यूरोपीय संघ और दक्षिण पूर्व एशिया के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजारों में पैठ बनाने में सफल रही है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles