27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

दिल्ली: सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट से घायल हुए दो नाबालिगों की मौत

Newsदिल्ली: सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट से घायल हुए दो नाबालिगों की मौत

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके के एक गोदाम में रखे सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट होने से गंभीर रूप से झुलसे दो नाबालिग भाई-बहनों की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चार मंजिला आवासीय इमारत के भूतल पर भंडारण व मरम्मत कक्ष में शनिवार दोपहर हुए विस्फोट में तीन नाबालिग भाई-बहनों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान अरशद (22), साकिब (सात), अब्बास (नौ) और राजा (तीन) के रूप में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि 85 प्रतिशत से अधिक झुलसे साकिब और राजा की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।

पुलिस ने दो बच्चों की मौत के बाद नंद नगरी थाने में दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत) को भी जोड़ दिया है। पुलिस ने पहले धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही), 125 ए (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 326 जी (विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम के मालिक को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गोदाम का लोहे का गेट टूट गया और मलबा छिटककर खेल रहे बच्चों को भी लगा।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से हालांकि आग नहीं लगी लेकिन कंपन ने गोदाम और आस-पास की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया।

अपराध और फोरेंसिक की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने एकत्र किए।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि गोदाम में बिना किसी मंजूरी के पुराने सीएनजी सिलेंडरों को एकत्र करके उनकी मरम्मत की जा रहा थी।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles