33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ममता कुलकर्णी ने संभल के कल्कि धाम में शिला दान किया

Newsममता कुलकर्णी ने संभल के कल्कि धाम में शिला दान किया

संभल (उप्र), एक जून (भाषा) अध्यात्म जगत में आई पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने रविवार को संभल में कल्कि धाम का दौरा किया।

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने और फिर विवादों से सुर्खियों में आईं कुलकर्णी ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ एक शिला दान समारोह में भाग लिया।

कुलकर्णी ने बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपनी आध्यात्मिक यात्रा और कल्कि धाम परियोजना के महत्व के बारे में बताया।

कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा कल्कि धाम के सुंदर कार्य को करने के संकल्प पर गर्व महसूस करती हूं। मुझे यहां एक शिला दान करने का सौभाग्य मिला। शायद यह मेरे पिछले जन्म के कुछ अच्छे कर्मों का परिणाम है कि मुझे इस जन्म में यह अवसर मिला है।’

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ध्यान की अवस्था में कल्कि के अवतार को देखा था।

भाषा सं आनन्द वैभव नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles