27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

असम में बाढ़: मुख्यमंत्री हेमंत ने नदियों के किनारे और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क किया

Newsअसम में बाढ़: मुख्यमंत्री हेमंत ने नदियों के किनारे और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क किया

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, एक जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को राज्य और पड़ोसी अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश के मद्देनजर नदी किनारे और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के किबिथु (17 सेमी), हयुलियांग (15 सेमी) और कलकटंग (10 सेमी) में भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘असम में सिलचर (42 सेमी), करीमगंज (35 सेमी), हैलाकांडी (30 सेमी) और आसपास के इलाकों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है। निचले इलाकों और नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और स्थानीय सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है। सुरक्षित रहें, तैयार रहें।’’

असम में रविवार को भी बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी रही और 10 प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य के 15 से अधिक जिलों में 78,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा, राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा से फोन पर बात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा हरसंभव सहायता की पेशकश की।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles