आइजोल, एक जून (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मिजोरम से 9.72 करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित मेथामेफ्टामाइन गोलियां जब्त की हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि यह जब्ती 30 मई को की गई, जब डीआरआई के अधिकारियों ने आइजोल जिले के सेलिंग में एक वाहन की पिछली सीट में छुपाकर रखे गए 10 पैकेट बरामद किए, जिनमें मेथामेफ्टामाइन की गोलियां भरी थीं। इन पैकेट का वजन 9.72 किलोग्राम था।
बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित सामग्री और वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह मादक पदार्थ भारत-म्यांमा सीमा के जोखावथर सेक्टर के जरिए म्यांमा से मिजोरम में तस्करी कर लाया गया था।
भाषा शफीक नरेश
नरेश