30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

एयर इंडिया को यात्री, कार्गो कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद: सीईओ कैंपबेल विल्सन

Newsएयर इंडिया को यात्री, कार्गो कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद: सीईओ कैंपबेल विल्सन

(मनोज राममोहन)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा कि उन्हें यात्री और कार्गो खंड में भारी उछाल की उम्मीद है और एयरलाइन भागीदारी के लिए हमेशा तैयार है।

एयर इंडिया अपने विमानों को उन्नत करने, सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने और नेटवर्क का विस्तार करने पर काम कर रही है।

टाटा समूह ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

विल्सन ने कहा कि वह एयरलाइन की प्रगति से बहुत खुश हैं, हालांकि अभी और काम करना बाकी है।

एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ”जब आप बदलाव लाने की कोशिश करते हैं, तो ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनके लिए हमें खुद को साबित करने के लिए काम करना पड़ता है… लक्ष्य बहुत स्पष्ट है और इसमें जरा भी बदलाव नहीं हुआ है।”

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन को यात्री और कार्गो व्यवसाय दोनों खंडों में बहुत अधिक संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि निजीकरण के बाद से कार्गो राजस्व में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। इस दौरान यात्री राजस्व में दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है।

विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया अपने चौड़े आकार के विमानों के रखरखाव का काम तुर्किये की टेक्निक की जगह किसी दूसरी संस्था को देने पर विचार कर रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles