29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

एआईएमआईएम वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी : अकबरुद्दीन ओवैसी

Newsएआईएमआईएम वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी : अकबरुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद, एक जून (भाषा) एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि मुसलमान वक्फ से जुड़े अपने अधिकारों को नहीं छोड़ेंगे और उनकी पार्टी वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक और तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के नेता ओवैसी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के विरोध प्रदर्शन के तहत यहां धरना चौक पर एकत्रित हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे।

पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि वे इस कानून के जरिए हमारा मनोबल कमजोर करना चाहते हैं… न तो हमारा मनोबल गिरा है और न ही गिरने वाला है। न तो हम अपनी शरीयत छोड़ने को तैयार हैं, न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार हैं। हम लोकतंत्र और कानून के दायरे में अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि नया कानून वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, न कि वक्फ को बचाने के लिए।

उन्होंने कहा, “इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles