33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

पुणे जागुआर्स ने यूटीटी में यू मुंबा टेटे को हराया

Newsपुणे जागुआर्स ने यूटीटी में यू मुंबा टेटे को हराया

अहमदाबाद, एक जून (भाषा) पीबीजी पुणे जागुआर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के छठे सत्र में शानदार शुरूआत करते हुए यू मुंबा टेटे को 9 . 6 से हराया ।

दिन के पहले मैच में दुनिया के 71वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के लिलियन बारडेट ने स्पेन के 39वीं रैंकिंग वाले अलवारो रोबल्स को 2-1 (11-1 11-4 8-11) से मात दी ।

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की बर्नाडेट जॉक्स ने मिस्र की दीपा मेशरफ को 2-1 (5-11 11-10 11-9) से हराया ।

भारत के अनिर्बान घोष और मेशरफ ने मिलकर मिश्रित युगल में भारत के आकाश पाल और रोमानिया की जॉक्स को 2-1 (7-11 11-7 11-10) से परास्त किया ।

घोष ने पुरूष उलट एकल में आकाश को 2-1 (11-6 10-11 11-16) से शिकस्त दी ।

चार मैचों के बाद अंक बराबर होने से मुंबा की स्वस्तिका घोष और पुणे की रीत रिष्या के बीच मैच निर्णायक हो गया जिसमें रीत ने 3-0 (11-9 11-10 11-6) से जीत दर्ज की ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles