26.7 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

मुक्केबाजी :दीपक, नमन को स्वर्ण, भारत को थाईलैंड ओपन में आठ पदक

Newsमुक्केबाजी :दीपक, नमन को स्वर्ण, भारत को थाईलैंड ओपन में आठ पदक

बैंकॉक, एक जून (भाषा) दीपक और नमन तंवर ने थाईलैंड ओपन में अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते और भारतीय मुक्केबाजों की झोली में कुल आठ पदक इस टूर्नामेंट में गिरे ।

दीपक ने 75 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को 5 . 0 से हराया जबकि नमन ने चीन के हान शुझेन को 90 किलो फाइनल में 4 . 1 से मात दी ।

महिलाओं के 80 प्लस किलो वर्ग में किरण को कजाखस्तान की येलडाना टालिपोवा ने 3 . 2 से हराया जिससे उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा ।

तमन्ना (51 किलो), प्रिया (57 किलो), संजू (60 किलो), सनेह (70 किलो) और एल राल्टे (80 किलो) को कांस्य पदक मिले ।

भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा था ।

अब इस महीने के आखिर में भारतीय मुक्केबाज कजाखस्तान में विश्व मुक्केबाजी कप के दूसरे चरण में भाग लेंगे । इसका फाइनल्स इस साल के आखिर में दिल्ली में होगा ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles